Ladli behna yojana E kyc (ईकेवाईसी) मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना की शुरुआत इस योजना के अंतर्गत आने वाली सभी महिलाओं को ₹1000 प्रतिमाह दिए जाएंगे जिसका आवेदन आप ऑनलाइन थे ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए ईकेवाईसी परवाना अति आवश्यक है आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया।
क्या है ekyc?
E kyc करवाने से पहले हमें यह पता होगा अति आवश्यक है कि e kyc क्या होती है आइए जानते हैं ekyc अर्थात, electronic know your customer इसका अर्थ यह है कि इलेक्ट्रिकल या डिजिटल रूप से पहचान कर सत्यापित करना।
Ladli behna yojana E kyc 2023 का संक्षिप्त विवरण
योजना | लाडली बहना योजना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
लाभ | ₹1000 प्रतिमाह |
लाभार्थी | एमपी की महिलाएं |
दस्तावेज | आधार कार्ड,मूलनिवासी प्रमाण,समग्र आईडी ekyc |
आधिकारिक वेबसाइट | लाडली बहना योजना 2023 |
Ladli behna yojana e kyc के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
- वोटर कार्ड /पैन कार्ड /राशन कार्ड
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र
लाडली बहना योजना e kyc
लाडली बहना योजना में पात्र बहनों को लाडली योजना की राशि उनके बैंक अकाउंट में दी जाएगी इसके लिए आपकी समग्र आईडी आप के आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए समग्र आईडी e kyc होना अनिवार्य है।
लाडली बहना योजना का लाभ लेने वाली जिन महिलाओं का e kyc नहीं है आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया
Step-1 लाडली बहना योजना की ekyc के लिए सर्वप्रथम आपको समग्र पोर्टल पर जाना होगा जिसकी लिंक यह है|
Step-2 इसके बाद आपके सामने होम स्क्रीन आएगी जिस पर प्रोफाइल अपडेट करें का बॉक्स दिखाई देगा जिस पर e kyc करें के ऑप्शन को क्लिक करना होगा
Step-3 e kyc पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी समग्र आईडी इंटर मेंबर समग्र आईडी के नीचे वाले बॉक्स पर समग्र आईडी ऐड करनी होगी और दिए गए कैप्चर कोड को इंटर करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
Step-4 यह प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद के बाद आपको Send OTP/सेंड ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करना होगा।
Step-5 अब आपने जो समग्र ID एंटर किए थे उससे जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी प्रविष्ट करें पर इंटर करना होगा।
Step-6 फिर आपके सामने शुरुआत में जिन की समग्र आईडी आपने दी होगी उनकी पर्सनल डिटेल आएगी जैसे समग्र आईडी के साथ Name, Gender और Address की जानकारी।
Step-7 जिसमें आपको बताना होगा कि आपके पास मध्यप्रदेश में कृषि करने के लिए भूमि है या नहीं इसके बाद आपको आगे बढ़े कि बटन पर क्लिक करना होगा।
Step-8 इसके बाद लाडली बहना योजना की केवाईसी करने के लिए आपको दो ऑप्शन मिली थी लेकिन हमें सबसे आसान ऑप्शन आधार कार्ड को चुनना होगा।
Step-9 अब आधार का विकल्प चुनने के बाद जिन भी व्यक्ति का ईकेवाईसी होना है उनका आधार नंबर एंटर करना होगा जिन व्यक्ति किया आपने समग्र आईडी एंटर की थी फिर आपको ओटीपी वाले गोल बटन पर क्लिक करना होगा।
Step-10 अब आपको चेकबॉक्स पर क्लिक करने के बाद आधार सिक्योरिटी का अनुरोध करें बटन पर क्लिक करना होगा/ send OTP via Aadhaar
Step-11 यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके सामने आधार कार्ड की फोटो के साथ पूरी डिटेल आएगी और साथ में दिए गए चेकबॉक्स पर भी क्लिक करना होगा फिर नीचे दिए गए बटन पर संबंधित निकाय को अनुरोध भेजा गया/Request Send to Concerned Body पर क्लिक करना होगा।
लाडली बहना योजना सरकारी योजनाएं जो महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने तथा उनको आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए है।
उम्मीद आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपका कोई भी सुझाव हो तो आप कमेंट कर सकते हैं आपकी जानकारी हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है धन्यवाद।
इन्हें भी पढ़े:-
FAQ’s
Q लाडी बहनों योजना ekyc पोर्टल कौन सा है
ANS-लाडी बहनों योजना ekyc पोर्टल कौन सा है लाडली बहना योजना केवाईसी समग्र आईडी की वेबसाइट पर होगी
Q ekyc कैसे करें
ANS- ekycआधार कार्ड और समग्र आईडी के माध्यम से हो जाएग
Q लाडली बहना योजना ekyc के लिए पैसे लगेंगे
ANS- जी नहीं लाडली बहना योजना ईकेवाईसी के लिए कुछ भी पैसे नहीं लगेंगे
Q लाडली बहना योजना ekyc से लाभ
ANS- लाडली बहना योजना ekyc से आपकी धनराशि आपकी सीधे बैंक अकाउंट पर आ जाएगी
Q क्या बैंक में भी ekyc होना जरूरी है
ANS-जी हां आपका आधार कार्ड आपके बैंक से लिंक होना अनिवार्य
Q क्या ekyc के बिना पैसे प्राप्त होंगे
ANS-जी नहीं समग्र आईडी ekyc होना अनिवार्य है