MPTET VARG 1 Notification जारी: Salary, Syllabus और New Rules 2022-23

नमस्कार दोस्तों MP शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 की Rule Book जारी हो चुकी हैं ,आज हम बात करने वाले हैं MPTET VARG 1 की Qualification, Salary, उम्र, Syllabus, नए बदलाव, अन्य राज्य वाले भर सकते हैं या नहीं, Exam Date, Exam Fees, और MPTET VARG 1 से जुडी छोटी से छोटी जानकारी जो आपको जानना जरुरी हैं ।

MPTET-VARG 1/उच्च माध्यमिक शिक्षक-वर्ग 1

POST NAME/पदनामउच्च माध्यमिक शिक्षक/वर्ग 1
पद की श्रेणीद्बितीय श्रेणी
न्यूनतम उम्र21 वर्ष
(1-जनवरी-2023 तक)

EXAM FEES OF MPTET VARG 1

FEES/शुल्कमंडल का परीक्षा शुल्कविभागीय शुल्ककुल शुल्क
अनारक्षितरु 500/-
प्रति प्रश्न पत्र
रु 100/-
प्रति प्रश्न पत्र
रु 600/-
प्रति प्रश्न पत्र
अनुसचित जाती/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/निः शक्तजन
(केवल म. प्र. के मूल निवासियों के लिए)
रु 250/-
प्रति प्रश्न पत्र
रु 50/-
प्रति प्रश्न पत्र
रु 300/-
प्रति प्रश्न पत्र

कियोस्क के माध्यम से ONLINE फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी को पोर्टल शुल्क रु60/- देना होगा,

IMPORTANT DATES OF MPTET VARG 1

आवेदन भरने की प्रारम्भ तिथि12-जनवरी-2023
आवेदन भरने की अंतिम तिथि27-जनवरी-2023
आवेदन पात्र में संशोधन करने की प्रारम्भ तिथि12-जनवरी-2023
आवेदन पात्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि1-फरवरी-2023
परीक्षा दिनांक व दिन1-मार्च-2023, बुधवार से प्रारम्भ

Qualification FOR MPTET VARG 1

  • सम्बंधित विषय में द्बितीय श्रेणी/Second Division में स्त्रातकोत्तर/Post Graduation/Master Degree उपाधि के साथ बी.एड./B.Ed. या उसके समकछ
  • संस्कृत विषय के लिए अभ्यर्थी संस्कृत विषय से द्बितीय श्रेणी में आचार्य उपाधि में होना चाहिए साथ ही B.Ed. होना चाहिए
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा में SELECT होने के लिए न्यूनतम अंक/MINIMUM MARKS निम्नलिखित हैं
पदनामअनुसचित जाती/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/निः शक्तजन
(केवल म. प्र. के मूल निवासियों के लिए)
अनारक्षित/अन्यअन्य राज्य के अभ्यर्थी
उच्च माध्यमिक शिक्षक/वर्ग 150%60%60%
  • न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने आवेदक,जो अंतिम वर्ष/LAST YEAR में हैं वे भी इस फॉर्म को भर सकते हैं

क्या अन्य राज्य के अभ्यर्थी MPTET VARG 1 का फॉर्म को भर सकते हैं?

अन्य राज्य के अभ्यर्थी भी इस फॉर्म को भर सकते हैं लेकिन उन्हें जनरल अभ्यर्थी के तोर पर माना जाएगा

IMPORTANT LINKS FOR MPTET VARG 1

APPLY ONLINECLICK HERE
NOTIFICATIONCLICK HERE
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
JOIN TELEGRAM CHANNELCLICK HERE

EXAM PATTERN OF MPTET VARG 1

प्रश्न पत्र के 2 भाग होंगे , भाग अ और भाग ब। भाग अ,जिसमे 30 प्रश्न होंगे ,सभी के लिए अनिवार्य होगा एवं भाग ब के अंतर्गत शामिल विषयो में से किसी एक विषय का चयन करना होगा,अर्थात कुल मिलकर 150 अंको के लिए 150 प्रश्न होंगे,और दोनों भागो के लिए सयुंक्त समय 2 घंटे 30 मिनट दिया जायगा

विषयप्रश्नो की संख्याकुल अंकसमय
भाग अ
1सामान्य हिंदी/General Hindi88
2सामान्य अंग्रजी/General English55
3सामान्य ज्ञान,Current Affiars,
तार्किक एवं आंकिक योग्यता
772.30
घंटे
4शिक्षाशास्त्र(Pedagogy)1010
कुल3030
भाग ब
5आपके द्वारा चयनित विषय120120
कुल(भाग अ + भाग ब)1501502.30
घंटे

भाग ब के लिए 16 विषय हैं जिसमे से आपको आपको उस एक विषय का चयन करना है जिससे आपने स्त्रातकोत्तर/Post Graduation किया हो ,जिसमे 120 अंक के लिए 120 प्रश्न होंगे,वे 16 विषय निम्नलिखित हैं

1.हिंदी भाषा2.अंग्रेजी भाषा3.संस्कृत भाषा4.उर्दू भाषा5.गणित6.भौतिक विज्ञानं7.जीव विज्ञानं8.ग्रह विज्ञानं
9.वाणिज्य10.इतिहास11.भूगोल12.राजनीती शास्त्र13.अर्थशास्त्र14.कृषि15.समाजशास्त्र16.रसायन विज्ञानं

MPTET VARG 1/शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 Negative Marking

प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और .25 की NEGATIVE MARKING होगी मतलब की 4 गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जायगा

Subject level of MPTET Varg 1

  • भाग अ में दिए गए विषय सामान्य ज्ञान व current affiairs , तार्किक एवं आंकिक योग्यता और शिक्षाशास्त्र(Pedagogy) का विषयवस्तु स्तर/Question Level स्नातक स्तर/Graduation Level का होगा और हिंदी और अंग्रेजी विषय का विषयवस्तु स्तर/Question Level हायर सेकंडरी स्कूल स्तर/Hogher Secondary School Level का होगा.
  • भाग ब में दिए गए विषयो का पाठ्क्रम 9 एवं 10 के पाठ्क्रम पर आधारित रहेगा लेकिन उनका विषयवस्तु स्तर/Question Level स्नातकोत्तर स्तर/Master Degree Level का होगा

पदों का वेतन/SALARY OF MPTET VARG 1

पदनाम/POSTवेतन/SALARY
उच्च माध्यमिक शिक्षक/वर्ग 1न्यूनतम वेतन रु 36200 + महंगाई भत्ता
(भर्ती 2018 के नियम 13 के अनुसार वेतन देय होगा)

क्या हर बार MPTET/शिक्षक पात्रता परीक्षा देना पड़ेगा?

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल ने ये सुनिश्चित कर दिया हैं की, एक बार इस शिक्षक पात्रता परीक्षा को PASS करने के बाद इसकी वैधता आजीवन/LIFE TIME ELIGIBLE हो जायगी मतलब की एक बार पास होने पर 2018 के बाद की किसी भी शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लेने की आवश्यकता नहीं होगी

शिक्षक रिक्त पदों की नियुक्ति कैसे होगी?

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विभाग द्वारा विज्ञापन जारी कर शिक्षक चयन परीक्षा आयोजित की जायगी। केवल शिक्षक पात्रता परीक्षा में PASS अभ्यर्थी ही शिक्षक चयन परीक्षा दे सकेंगे

ऑनलाइन परीक्षा केंद्र/ONLINE EXAM CENTRE FOR MPTET

1.जबलपुर2.बालाघाट3.छिंदवाड़ा4.भोपाल5.इंदौर6.ग्वालियर
7.मंदसौर8.रीवा9.सागर10.सतना11.उज्जैन12.सीधी
13.कटनी14.बैतूल15.खंडवा16.रतलाम17.नीमच

MPTET VARG 1 का NOTIFICATION यहा DOWNLOAD करे

MPTET के महत्वपूर्ण प्रश्न-

  1. क्या first year वाले MPTET का फॉर्म भर सकते हैं?

    नहीं

  2. Exam Date of MPTET

    1-मार्च-2023, बुधवार से प्रारम्भ

  3. MPTET के FORM कबसे भरैंगे

    12-जनवरी-2023

  4. MPTET FORM भरने की LAST DATE

    27-जनवरी-2023

  5. QUALIFICATION OF MPTET

    द्बितीय श्रेणी/Second Division में स्त्रातकोत्तर/Post Graduation/Master Degree उपाधि के साथ बी.एड./B.Ed. या उसके समकछ

  6. क्या हर बार MPTET/शिक्षक पात्रता परीक्षा देना पड़ेगा?

    नहीं

  7. AGE LIMIT OF MPTET

    21 वर्ष
    (1-जनवरी-2023 तक)

  8. SALARY OF VARG 1

    न्यूनतम वेतन रु 36200 + महंगाई भत्ता

  9. KYA MPTET ME NEGATIVE MARKING HEN

    .25 की NEGATIVE MARKING होगी मतलब की 4 गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जायगा

  10. MPTET FORM FEES FOR GENERAL

    रु 600/- प्रति प्रश्न पत्र

  11. MPTET FORM FEES FOR SC/ST

    रु 300/- प्रति प्रश्न पत्र

Leave a Comment